फतेहपुर ,,जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलन्दा और चक मुगल के नेशनल हाइवे पर कानपुर की ओर से तेज रफ्तार में प्रयागराज की ओर जा रहा था । अचानक ट्रक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा । और बीच हाइवे पर पलट गया।ट्रक के पलटने पर उसमें लदा संतरा सड़क पर फैल गया।संतरा की लूट के लिए आस पास के लोग और राहगीरों की भीड़ लग गई।सूचना पर पहुचीं पुलिस को देखकर भीड़ कम हो गई।
घटना की सूचना पर हसवा चौकी इंचार्ज दिनेश शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ पहूंच कर जेसीबी मशीन के मदद से हाइवे से ट्रक को किनारे करवाया गया। और घायल चालक का जिला अस्पताल में इलाज भेजा गया।वही घायल ट्रक चालक कृष्णा ने पुलिस को बतायाकि वह जलावर राजस्थान से ट्रक में संतरा लादकर कलकत्ता जा रहा था।सामने से बाइक सवार के आने बचाने के चक्कर में पलट गया। जिससे गाड़ी के अंदर लदा हुआ संतरा खराब होने के कारण लाखों रुपये का नुकसान हो गया है।घटना की सूचना अपने गाड़ी मलिक को सूचित किया गया है। इस मामले में हसवा चौकी इंचार्ज दिनेश शुक्ला ने बताया कि नेशनल हाईवे पर अचानक बाइक सवार के बचाने के गाड़ी पलट गई थी। जेसीबी से क्षति ग्रस्त गाड़ी के किनारे खड़ा कर दिया है। घायल हुए चालक का इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।