पुलिस ने संगठित अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जुआ खेल रहे पांच अभियुक्तों को दबोच लिया है जिनके पास से 14120 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कारवाई कर रही है।थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 05 अपराधियों को बुधवार को 52 पत्ते व 14120/- रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया जिनके विरूद्ध थाना महाराजपुर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान सतीश कुमार पुत्र स्व0 बच्चूलाल निषाद नि० ग्रा० चेक पोस्ट जाजमऊ थाना जाजमऊ, मानसिंह पुत्र स्व0 गजराज यादव नि० ग्रा० सरसौल थाना महाराजपुर, आजाद कुमार पुत्र श्री कृष्ण कुमार नि० ग्रा० साईं पोस्ट मोहार थाना औंग फतेहपुर, कुलदीप यादव पुत्र श्री हरिशंकर यादव नि0 13 FA सदानन्द नगर थाना चकेरी, अनिल कुमार पुत्र रामबाबू कुशवाहा नि० ग्रा० ताजपुर पो० पाली भोगीपुर थाना नरवल हाल का पता राजा मार्केट सदानन्द नगर अहिरवां थाना चकेरी के रूप में हुई अभियुक्तों के पास से मालफड़ जामातलाशी 20360 रुपये व 52 ताश के पत्ते बरामद हुए। वही गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 मनोज कुमार, सुमित कुमार, का0 विनय कुमार, का0 गुरूदीप शामिल रहे।