कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव निवासी पुष्पा देवी पेशे से डॉक्टर हैं मंगलवार दोपहर 4:00 बजे तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली उनके मकान पर जा गिरी जिससे घर का बारजा टूट कर गिर गया और घर के अंदर रखे विद्युत उपकरण इनवर्टर फ्रिज पंखा बल्ब आदि फूंक गए।