-बारिश के समय दो दर्जन गांव की मुशीबत फिर बढ़ने वाली है-

-सरकार की मंशा के अनुसार कार्यदायी संस्था कार्य को पूरा नहीं कर पाई-क्षेत्रीय ग्रामीण-
-खखरेरू फतेहपुर:- क्षेत्र के कोट खखरेरु रोड़ में दरियापुर गांव के समीप ससुर खदेरी नदी 2 में सरकार द्वारा बन रहें पुल का निर्माणकार्य अधर में लटका हुआ है कार्यदायी संस्था इस कार्य को लगभग दो वर्ष से करा रहीं है। जबकि पुल बनने की समय सीमा सरकार की तरफ से मात्र एक वर्ष बताई गई थी बीते कुछ दिन पहले संस्था द्वारा बताया गया था की निर्मणाधीन पुल को हर हाल में मई के महीने में चालू करा दिया जाएगा। अब जैसे जैसे बारिश का समय नजदीक आ रहा है नदी पार बसे दो दर्जन गांव के लोगों में चिंता की लकीरें साफ दिखाई देने लगी है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है की संस्था के ठेकेदार ने पुल का कार्य अपने मनमर्जी मुताबिक किया है बारिश का समय नजदीक है इतनी बड़ी संख्या में रह रहें क्षेत्रीय लोग बिना रास्ता के आखिर कहा से निकल पाएंगें।

-क्या बोले क्षेत्रीय ग्रामीणों-
दरियापुर गांव से राम प्रसाद, होरी लाल, रामधनी, बब्लु निषाद, शिवब्रत निषाद, संतोष कुमार, छेदी लाल, कल्लू निषाद, पप्पू निषाद, गुलाब, वीरेंद्र, संदीप, बेनी पाल, राम सुमेर, पवन कुमार, सुरेंद्र कुमार, रोशनपुर गांव से छोटे लाल, जगत पाल,शिव शरन पाल,कुंवर पाल,राजेश कुमार,करन पाल, गुड्डू पाल, कोट गांव से कमर खान, सितवत उल्ला, अकरम खान, रासिद खान आदि ने बताया कि
हर वर्ष बारिश के समय नदी में बाढ़ आ जाती है जहा लोग नाव का सहारा लेकर उस पार अपने अनेकों कार्यों को पूरा करते है। जिसमे जनपद से लेकर तहसील मुख्यालय समेत खखरेरु, मार्किट व रहमतपुर की बाजार शामिल है। सबसे बड़ा सवाल बारिश के समय स्कूली बच्चे कहा निकलेंगे रात बिरात कोई बीमार पड़ जाए तो सरकारी एम्बुलेंस कहा से आएगी हम सभी ग्राम वासियों को बहुत बड़ी समस्या से झूझना पड़ेगा। पुल निर्माण करा रहीं संस्था को चाहिए की बारिश से पहले पुल का मार्ग दुरुस्त कराए अगर यह कार्य सही समय पर नहीं किया गया तो हम सभी गांव वासी इसका विरोध करेंगे फिर भी बात न बनी तो इसके लिए डीएम ऑफिस का घेराव किया जाएगा। संस्था के लचर रवैया से दो दर्जन गांव के लोगों में भारी रोष है।
वही जेई आशीष सिंह ने बताया की मिट्टी का कार्य को पूरा कर लिया गया है मात्र प्लास्टर बाकी है वो भी दो चार दिनों में कर लिया जाएगा। दस दिनों के अंदर हर हाल में पुल के ऊपर से लोगों का आवागमन सुचारू रूप से होगा यह हमारी जिम्मेदारी है। बारिश की चिंता सभी को है क्षेत्रीय ग्रामीणों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। बहुत जल्द सुचारु रूप से लोग आवागमन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here