जनपद फतेहपुर नगर पंचायत खागा
खागा नगर के नए बस स्टॉप पर मुकीम खान आइसक्रीम पार्लर का उद्घाटन आज सिपाही लाल यादव पूर्व प्रधानाचार्य शुकदेव इन्टर कालेज खागा व कस्बा खागा के जेई डी डी सोलंकी के हाथों रिबन काट कर हुआ। आपको बता दे कि इस दुकान में आपको आइसक्रीम, चाय, कॉफी बिस्कुट, नमकीन, ठंडा पानी हर समय उपलब्ध मिलेगा। अब बस द्वारा आने वाले यात्रियों को नाश्ते व पानी की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
संवाददाता सुशील कुमार