फतेहपुर खखरेरू नगर पंचायत के राम नगर वार्ड में वर्षों से किराए के भवन में चल रहे राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल का इन दिनों बहुत बुरा हाल है . वार्ड के निवासियों कल्लू मिश्रा, शिवराज, सुशील, आनंद प्रकाश तिवारी ,सर्वेश अग्रहरि सहित खखरेरू कस्बे के बहुत से मरीजों ने बताया कि बीते एक सप्ताह से इस अस्पताल में किसी डॉक्टर के ना आने के कारण मरीजों को दवाई नहीं मिल पा रही है . लोगों ने कहा कि लगभग 05 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के लोगों के लिए होम्योपैथिक विधि से चिकित्सा कराने वालों के लिए यह इकलौता अस्पताल है . वार्ड वासियों का कहना रहा कि इन दिनों दूर दराज से मरीज आकर घंटो डॉक्टरों के आने का इंतजार करते हैं और अंत में मायूस होकरके उनको घर वापस लौटना पड़ता है. मोहल्लेवासियों ने बतायाकि डॉक्टर व फार्मासिस्ट का स्थानांतरण हो गया है परंतु अभी तक इस अस्पताल में कोई नवीन डॉक्टर नहीं आ रहा है सभी लोग इस बात को लेकर परेशान हैं कि जिले/ शासन से किसी डॉक्टर की तैनाती यहां क्यों नही की जा रही है? मोहल्लेवासियों ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर बृजेश पाठक के आदेशों यह खुला मजाक उड़ाया जा रहा है स्वास्थ्य जैसे अति संवेदनशील मुद्दे पर डॉक्टरों की तैनाती के मामले में इस तरह की की जा रही लेट लतीफी, लापरवाही, हीलाहवाली वाकई शर्मनाक है. मरीजों ने बताया कि वार्ड ब॒वाय द्वारा भी लेट लतीफ अस्पताल खोलने से लोगों को डॉक्टरों की मौजूदगी तैनाती के बारे में सही ढंग से सूचना नहीं मिल पा रही है. लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि शीघ्र ही डॉक्टरों की तैनाती की जाए जिससे कि गरीब मरीजों को दवाएं मिल सके/ वेअपना इलाज करा सके .