फतेहपुर …हसवा कस्बे में मोहर्रम की दो शुरू किया गया! लेकिन सुबह से ही उमस के माहौल में संपन्न हुआ। सुबह 8 बजे से ही मजलिसों का सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा।
दूसरी मजलिस सुबह 8 बजे शुरू हुई! जिसे फतेहपुर के मौलाना हसनी साहब ने खिताब किया।

इसी तरह फैज़ाबाद के मौलाना माशहदी ने पूरे दिन में तीन मजलिसों को खिताब किया। रात को हाते और इमामबाड़े की मजलिसों को मौलाना शाहकार और मौलाना दानिश ने खिताब किया। इन मजलिसों में सभी मौलाना ने इमाम हुसैन की शहादत और यज़ीद की बुराइयों के खिलाफ उनका संघर्ष बयान का मुख्य मुद्दा रहा।
इस तरहा मुहर्रम का आज पहला दिन था जो 10 मोहर्रम को यानी 9 अगस्त को ताज़िये के जूलूस के साथ समाप्त होगा। इन 10 दिनों में 4 मोहर्रम के ताज़िये का जूलूस 6 मोहर्रम को आलम का जूलूस 7 मोहर्रम को पलंग का जूलूस और 10 मोहर्रम को ताज़िये का जूलूस निकाला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here