खागा /फतेहपुर
न्याय के लिए पीड़िता रही दर-दर भटक न्यायदाता प्रशासन बना मूकदर्शक किशनपुर थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा महिलाओं का उत्पीड़न
मामला किशनपुर थाना अंतर्गत एक गांव का है जहां पर घर में अकेली सो रही लड़की से गांव का ही सजाती युवक शादी का झांसा देकर विगत दिनों से शारीरिक संबंध बनाता रहा पीड़िता के शादी के लिए हट करने पर शादी करने से मुकर गया जिसकी शिकायत पीडिता ने किशनपुर थाना प्रभारी की चौखट में पहुंची तो किशनपुर पुलिस प्रशासन कानूनी कार्यवाही के बदले पीडित को ही डाट कर भगा दिया तो वहीं पीड़ित ने न्याय के लिए क्षेत्राधिकारी महोदय खागा की चौखट में पहुंची/