बिना सेफ्टी उपकरण के बिजली लाइन पर काम करते समय कर्मचारी की मौत

जनपद बस्ती के हर्रैया डिविजन अन्तर्गत बभनान पावर हाउस के बभनान कस्बे के टाउन फीडर पर कार्य कर रहे सम्बिदा कर्मी करंट कि चपेट मे आ जाने से मृत्यु हो गयी,
जनपद बस्ती के हर्रैया डिविजन बभनान पावर हाउस अन्तर्गत टाउन फीडर पर बिना सेफ्टी उपकरण के कार्य कर रहे थे सम्बिदा कर्मी अजय मौर्या, कस्बे बभनान के वार्ड नंबर 9 लक्ष्मीबाई नगर मीडिल स्कूल पर उपभोक्ता के सूचना पर उपभोक्ता का सप्लाई सही करने गये थे सप्लाई सही ही कर रहे थे कि अचानक करंट के चपेट मे आ गये और मौजूद उपभोक्ता फरार हो गया और उपभोक्ता द्वारा न तो किसी को सूचना दिया गया न तो बचाव का कोई सार्थक प्रयास किया गया बल्कि चुपचाप फरार हो गया और सम्बिदा कर्मी वेहताश पडा रहा काफी समय बीतने के बाद जब आस पास लोगो ने देखा तो बचाव हे तु प्रयास करते हुये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौर लाया गया परन्तु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौर के डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, जनता और सम्बिदा कर्मियों की भीड तो एकत्रित रही लेकिन विजली विभाग के अधिकारी फरार होते हुये नजर आये है और हाल चाल जानने को तैयार नही है। जिसके चलते जेई और उपखण्ड अधिकारी पर आक्रोशित हुये है सम्बिदा कर्मियों का जमकर फूटा गुस्सा बिजली विभाग के अधिकारी सिर्फ लेने का काम सुरक्षा उपकरण को लेकर उपलब्ध कराने करते है हिल्ला हवाली आखिर कब तक चलता रहेगा इस तरह मौत का ताण्डव विजली विभाग के आला अधिकारीयो से लेकर विजली विभाग सभी सम्बिदा कर्मियों से लेना जानते है लेकिन सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने मे हिल्ला हवाली करते हुये बहुत समय बीत गया परन्तु नही जाग रहा है विजली विभाग सम्बिदा कर्मियों कि कुर्बानीया दे रहा है विजली विभाग जहा लाइन मेन हादसे का शिकार हो रहे है और विभाग नीतियो से अधिकारियो कि लापरवाही देखने को मिल रही है विजली व्यवस्था चलाने से लेकर राजस्व का भार सम्बिदा कर्मियों पर करके शोषण किया जा रहा है लेकिन सुरक्षा को लेकर विजली विभाग लापरवाही का वह आलम है कि सम्बिदा कर्मियों को जान गवानी पड रही है

बस्ती से
व्योरो रिपोर्टर
रमाकान्त
7081450020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here