धाता /फतेहपुर 27अप्रैल। धाता थाना क्षेत्र के सेमरहटा गांव में सरकारी स्कूल को बारात के लिए न दिये जाने को लेकर इसी गांव के मजरे अमदरा गांव निवासी एक वकील ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह से मारपीट की एवं मेज में रखे विद्यालयीय अभिलेख भी फाड़ दिए। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई।मामले की रिपोर्ट धाता थाना में लिखाई जा चुकी है।
क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरहटा केइंचार्ज प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 9:30 बजे ग्राम सभा सेमरहटा मजरे अमदरा गांव निवासी नरेंद्र शुक्ल पुत्र स्व० राजाराम शुक्ल अन्य दो साथियों के साथ विद्यालय आये और उन्होंने कहा कि बारात के लिए 28अप्रैल को विद्यालय चाहिए इसलिए चाभी हमें दे दो जिस पर मैंने उनसे बताया कि सरकारी विद्यालय हैं इसे बारात के लिए बिना किसी उच्च अधिकारी के अनुमति के नहीं दिया जा सकता।
इस पर नरेंद्र शुक्ल भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और कहा कि तुम मुझे नहीं जानते हो मैं वकील हूं मैं सब नियम कानून जानता हूं। मेरी पहुंच शासन तक है।इस पर मैंने कहा कि गालियां मत दीजिए। आप किसी अधिकारी से लिखवा कर मुझे दे दीजिए। इस पर नरेंद्र शुक्ल ने मुझे बच्चों के सामने थप्पड़ मारा। मेरा चश्मा गिर गया मैंने मोबाइल से इसकी वीडियो बनाने की कोशिश तो मेरा मोबाइल छीन लिया इसके बाद उन्होंने मेज में रखे बच्चों के आधार कार्ड एवं एडमिशन रजिस्टर फाड़ दिया। और धमकी देते हुए कहा कि मैं तुम्हे नौकरी करना सिखा दूंगा। विद्यालय से जाते समय मेरा मोबाइल वापस कर दिया।
बताते चलें कि विद्यालय में सिर्फ एक ही अध्यापक कार्यरत है । अध्यापक ने बताया कि पहले भी यह व्यक्ति दो बार विद्यालय आकर मुझे धमका चुका है।
कानून के जानकार होने के बावजूद एक वकील द्वारा एक शिक्षक के साथ इस तरह का व्यवहार बहुत ही निंदिनीय है।
भुक्तभोगी अध्यापक द्वारा घटना की लिखित शिकायत धाता थानाध्यक्ष को दी जा चुकी है उसने कहा कि मैं बहुत डरा हुआ हूं।पीड़ित अध्यापक अनिल कुमार सिंह में घटना की जानकारी प्राथमिक शिक्षक संघ को दी घटना की जानकारी मिलते ही प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक अजय सिंह, अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ,मंत्री पंकज सिंह, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, अभिषेक प्रताप सिंह एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, जूनियर संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, सुनील कुमार सिंह संजय सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों खंड शिक्षा अधिकारी राम पूजन सिंह पटेल थाना पहुंचे और पीड़ित शिक्षक अनिल कुमार सिंह के साथ कोई मारपीट एवं अभद्र व्यवहार के लिए थानाध्यक्ष कड़ी कार्यवाही की मांग की।
इधर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने शिकायती पत्र मिलते ही तुरंत पुलिस बल भेजकर मौके का मुआयना करने का निर्देश दिया एवं शीघ्र ही मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाने के आश्वासन दिया।