हथगाँव /फतेहपुर
✍जनपद फतेहपुर के अन्तर्गत थाना हथगाॅंव के पास ग्राम सेमरा पोस्ट सेमरा मानापुर गाँव के समीप बाईक सवार राजेश पाल निवासी ओठंगा छिवलहा से हथगाव की तरह जा रहे थे तभी सेमरा मोड़ के पास एक अज्ञात बाइक सवार अपनी बाइक मे ब्रेक लगा दी तभी अचानक बाइक मे टक्कर लग गई जिससे बाइक अनियंत्रित होकर रोड की पटरी में जा गिरी जिससे राजेश पाल बेहोश हो ग ए कुछ देर बाद उनको होश आया उनकी उम्र 48 वर्ष बताई जा रही है उनके साथ उनकी पत्नी भी गम्भीर रूप से घायल है जिनकी उम्र 45 वर्ष बातई जा रही है और उनके साथ उनकी बेटी थी जिसकी उम्र 2 वर्ष है सभी को एंबुलेंस से हथगाव स्वास्थ्य केन्द भेज दिया गया है