खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की की खेलते वक्त मानसरोवर तालाब में लगे गेट में दबने से हुई मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे अपने ट्यूबवेल जा रहे थे कि रास्ते में अमृत सरोवर तालाब के कुछ बच्चे खेल रहे थे यह भी खेलने लगे उसी दौरान अमृत सरोवर तालाब में लगा गेट अचानक गिर गया जिससे अनामिका उर्फ खुशी पुत्री विद्याभूषण उम्र लगभग 7 वर्ष गेट में दब गयी जिसे इलाज हेतु निजी डाक्टर को दिखाया गया तब तक बच्ची की मृत्यु हो गई थी मृतक अपने भाई बहन में सबसे छोटी थी मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों में मृतक की मां नीता देवी लड़का योगेन्द्र व लड़की अंजली हैं