कौशाम्बी पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिघंवल गांव का एक युवक रंजित पुत्र राम कुमार उम्र 19 वर्ष महाराष्ट्र पुणे के एक होटल में कामकाज कर परिवार का भरण पोषण करता था रंजित की शादी के लिए रिश्ता भी पक्का था कोशम पाली गांव में वही दिनांक 2 जून को लगभग 11 बजे रंजित अपनी मां से फोन पर बात किया मां और बेटे के बिच में क्या बात हुई इसकी कोई जानकारी नहीं और बात करने के कुछ ही देर बाद परिजनों को सुचना मिलती है कि रंजित पुत्र राम कुमार उम्र 19 वर्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली महाराष्ट्र पुणे में जिसकी सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं सुचना मिलते ही ग्राम प्रधान सिघंवल सुभाष जी ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए परिजनों से मुलाकात कर के डेथ बाडी घर मंगवाने में पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता दी और गांव के अन्य लोगों ने भी सहायता प्रदान की तब जाकर दिनांक 3 जून को रात्रि 12 बजे परिजनों के घर सिघंवल डेथ बाडी आई सुबह 7:50 4 जून सिघंवल गांव के प्रधान और अन्य रिश्तेदारों के साथ सहयोग से परिजनों ने रंजित का दाह संस्कार किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here