खखरेरू फतेहपुर , पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में तथा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी खागा के पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष की अगुवाई में उपनिरीक्षक देवीदयाल वर्मा मय हमराही गश्त के दौरान अपराध एवं अभियान टाप टेन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मुखबिर की सूचना पर हकीमपुर खंतवां तिराहा वहद ग्राम ऐमापुर के पास से हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त एच एस नं 311वर्ग ख अजीबुल हसन पुत्र इमादुल हसन उम्र लगभग 42वर्ष निवासी हकीमपुर खंतवां को सुबह लगभग 8 बजे गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया गया जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से एक नाजायज 315बोर का तमंचा व एक 315बोर की जिन्दा कारतूस बरामद किया उपनिरीक्षक देवीदयाल वर्मा ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाने में आर्म्श एक्ट गोवध निवारण अधिनियम एवं गुन्डा अधिनियम सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा पहले से पंजीकृत हैं इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह से बात करने पर बताया कि अभियुक्त के खिलाफ धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है।