भाजपा सरकार आते ही मंहगाई व बेरोजगारी हुई बेलगाम-सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य
फतेहपुर के नहर कॉलोनी में राष्ट्रीय संविधान जागरूक समारोह में हिस्सा लेने आए सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्या का एक दिवसीय दौरा रहा इस दौरान कार्यक्रम संबोधन में स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा गया जहां उन्होंने राम मंदिर के निर्माण और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा वाले मामले में सवाल खड़ा इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान राम हजारों साल से पूजनीय है और उनकी प्राण प्रतिष्ठा करना भाजपा सरकार का एक ड्रामा है यह सरकार सिर्फ और सिर्फ झूठ के बुनियादी ढांचे का इस्तेमाल करती है साथ ही उनका सिर कलम करने वाले उन साधु संतों के बयान पर पलटवार किया गया पर भी जहां उन्होंने उनके सिर कलम करने के बयान पर उन साधु संतों को आतंकी बताया।शीत कालीन सत्र में मोबाइल पोस्ट और बैनर के रोक पर सरकार का समर्थन किया गया जिसकी चर्चा भी बनी रही।स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा भाजपा सरकार को आरक्षण खत्म कर जांच एजेंसियों के जरिए विपक्ष की आवाज को दबाने का भी आरोप लगाया गया। किसानों की परेशानी का भी मुद्दा छेड़ स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार भाजपा को घेरते रहे जहां उन्होंने बताया की अनाज का उचित मूल्य न मिल पाना बड़ी अब्यवस्था है जिससे किसान अपनी फसलों को औने पौने भाव में बेचने पर मजबूर रहता है साथ ही साथ अन्ना पशुओं को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया जहां उन्होंने अन्ना पशुओं से हो रही मौतों में सरकार पर सवाल खड़ा किया।व्यारियो के मुद्दों पर चर्चा करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने दुख जाहिर किया जिसमें उन्होंने सबसे बड़ा जीएसटी का मुद्दा उठाया जिसमें उन्होंने कहा की सरकार द्वारा व्यापारियों से वोट के साथ-साथ
नोट भी छीनने का काम किया गया है जहां सपा सरकार आते ही व्यापारियों को राहत देने का काम किया जाएगा और साथ ही साथ स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा देश में मंहगाई व बेरोजगारी को लेकर भी सरकार को घेरने का काम किया गया।