फतेहपुर। जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी गांव में मकान का निर्माण करते समय 11 हजार बिजलीं के करन्ट की चपेट में आकर राजगीर की मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मटिहा गांव निवासी स्वर्गीय छेदीलाल का 50 वर्षीय पुत्र श्याम नारायन जो राजगीर का काम करता था। वह सरकंडी गांव में मकान का निर्माण कर रहा था। तभी 11 हजार बिजलीं की लाइन के करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई शिवनारायन ने बताया कि हमारा भाई राजगीर था। जो सरकंडी गांव में मकान का निर्माण कर रहा था तभी 11 हजार बिजली के करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई है।