मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे पर समस्त अखाड़ों, खाकचौक, दंडीबाड़ा और आचार्यबाड़ा के प्रतिनिधियों के साथ किया रात्रि भोज रात्रि भोज के बाद सभी पूज्य संतों का सीएम योगी ने शॉल ओढ़ाकर किया सम्मान, भोज में शामिल होने के लिए जताया आभार सभी साधु संतों ने सीएम योगी को दिया धन्यवाद, की महाकुम्भ 2025 के सकुशल और भव्य संपन्न होने की कामना*महाकुम्भ नगर, 09 जनवरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
प्रयागराज दौरे के पहले दिन साधु संतों के साथ रात्रि भोज किया और उन्हें उपहार भी भेंट किया। इस रात्रि भोज में सभी अखाड़ों, खाकचौक, दंडीबाड़ा और आचार्यबाड़ा के पूज्य संत उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित इस भोज के बाद सभी संतों को उपहार भी भेंट किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी संतों का भोज में सम्मिलित होने के लिए आभार भी जताया। इस अवसर पर सभी साधु संतों ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया और महाकुम्भ के सकुशल और भव्य संपन्न होने की कामना की।