फतेहपुर जिले के हसवा विकाश खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत रामपुर थारियाव में नेशनल हाईवे पर बने गौशाला मे मृत गौवंश का दोपहर में वीडियो वायरल हुआ था।
वायरल वीडियो की जांच करने के लिए सदर एसडीएम एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सीबी सिंह पहुँचें। जहाँ मौके पर जिस गौवंश को मृत दिखाकर कुत्ते खाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। ऐसा कोई भी गौवंश नहीं मिला। मौके पर एसडीएम ने गौशाला में तैनात केयर टेकर कामता ऐसे मृत गौवंश को पुछा कि कहाँ पडीं है। केयरटेकर ने बताया कि सुबह 8 बजे से गौशाला मे कोई भी गौवंश नहीं मौत हुई है। दो गौवंश बीमार है उनका इलाज डा राकेश कुमार द्वारा किया जा रहा है। गौशाला में बने उपचार केंद्र में एसडीएम ने देखा कि दो गौवंश बीमार है। और मौके पर ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा सीबी सिंह ने बताया कि दोनों बीमार गौवंश का इलाज किया जा रहा है।
इस मामले में सदर एसडीएम ने बताया कि रामपुर थारियाव गौशाला में मृत गौवंश वायरल वीडियो के मुताबिक कोई भी शुक्रवार को गौशाला में गौवंश की मौत की मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सीबी सिंह द्वारा पुष्टि नहीं हुई। जिससे प्रतीत होता है कि कोई व्यक्ति फर्जी ढंग से वीडियो वायरल किया गया है। गौशाला में तैनात कर्मचारियों को एसडीएम ने कहा कि बिना अनुमति के बिना अंदर नहीं आने पाएं। निरीक्षण के दौरान एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश कुमार एडीओं आई एसबी धर्म पाल सोनी, सचिव दीपक तिवारी, रामबाबू कुशवाहा, विवेक सोनकर, विपिन कुमार एव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप सिंह अन्य कर्मचारी मौजूद रहे