₹500 के नकली नोट अब बाजार में दिखने लगें हैं, जिन्हें आम आदमी को पहचान पाना मुश्किल सा है। केवल अंग्रेजी में लिखे भारतीय रिज़र्व बैंक की वर्तनी (Spelling) में अंतर है, RESERVE BANK OF INDIA की जगह RESARVE BANK OF INDIA रिजर्व शब्द में S के बाद E के स्थान पर A है। कृपया 500 के नोट के लेन-देन में सावधान रहें।