फतेहपुर , जिले के बिदंकी तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत बकेवर थाना क्षेत्र के रूसी गांव में मां बेटे की हत्या से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी स्थानियों के जरिए पुलिस को हुई। जिसके बाद एसपी समेत थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचता को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बकेवर थाना क्षेत्र के रूसी गांव की 50 वर्षीय माया देवी और 24 वर्षीय बेटे सत्यम अवस्थी का शव घर के भीतर मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ने मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि दोनों के शव जिस तरह घर में पड़े थे घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था। इससे इस बात का अंदाजा लग रहा है की हत्या से पहले काफी संघर्ष हुआ है। क्योंकि घर के फैला हुआ सामान इस बात की गवाही दे रहा है । कि हत्यारों ने दोनों की हत्या करने से पहले आपस में काफी हाथापाई हुई है। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह बताया कि घटना के खुलासे के लिए चार टीम में गठित किया गया है । और मामले की जांच पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम सबूत जुटाने का काम कर रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला और उसके बेटे के शरीर पर चोट के काफी निशान मिले हैं । जिसके आधार पर पुलिस इस बात पर बोल दे रही है कि दोनों की हत्या से पहले उनके साथ मारपीट भी की गईं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here