फतेहपुर दिव्यांगता दिवस पर कार्यक्रम आज दिन शनिवार जीटी रोड स्थित भावना दिव्यांग विद्यालय में दिव्यांगता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय स्टेट बैंक फतेहपुर के प्रबंधक अनुराग निगम एवं सहायक प्रबंधक श्रीमती शैलजा सिंह जी ने दीप प्रज्वलित करके किया इसके बाद स्वागत गीत और सरस्वती वंदना हुई, श्रवण बाधित और मानसिक मंदित बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिससे लोग सोचने पर मजबूर हो गए कि बच्चे सुन बोल नहीं सकते वह फिल्मी कलाकारों की हूबहू नकल कैसे उतारते हैं श्रीमती शैलजा सिंह ने सिखाने वाले अध्यापकों की भूरी भूरी प्रशंसा की, भावना दिव्यांग संस्थान की संरक्षिका श्रीमती ललिता रस्तोगी ने स्कूल की समस्याओं को संक्षिप्त में बताया, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राहुल सिंह ने सभी बच्चों की हौसला अफजाई की और विद्यालय परिवार के सभी लोगों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं हमेशा विद्यालय के साथ खड़े होने का पूर्ण आश्वासन भी दिया साथ ही दिव्यांग बच्चों को टॉफियां वितरित की, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा सरोज जी एवं महिला मोर्चा जिला महामंत्री श्रीमती सुनिधि तिवारी जीने सभी बच्चों को लॉलीपॉप वितरित किए। वही जिला अस्पताल फतेहपुर में मनोवैज्ञानिक के पद पर कार्यरत डॉ रिंकी ने उपरोक्त कार्यक्रम तैयार कराने वाले विद्यालय के शिक्षकों को मिष्ठान वितरित किया और कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित सामानों को सभी ने खूब सराहा और खरीदारी भी की जिनमें कागज के लिफाफे, शोपीस, डोर मेट, फ्लावर पॉट, बंदनवार, अरगंडी के फूल एवं पोटली इत्यादि ढेरों सामान देख कर लोगों ने दांतो तले उंगली दबा ली कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त कार्य कौशल में भी निपुण हो रहे हैं अभिभावक अत्यंत प्रसन्न हुए। भावना दिव्यांग संस्थान की निर्देशिका भावना श्रीवास्तव और संस्थान की संरक्षिका श्रीमती ललिता रस्तोगी ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह दिये। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पी एन श्रीवास्तव ने प्रोत्साहन स्वरूप उचित पुरस्कार दिया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की उक्त दिव्यांगता दिवस में विद्यालय परिवार एवं अभिभावक के अतिरिक्त पंकज , रत्नेश श्रीवास्तव ,नूरजहां, पूर्वी श्रीवास्तव, मंजूर अहमद, पाण्डे जी ,योगाचार्य आरo केo सिंह ,माधुरी श्रीवास्तव, सौरभ आदि उपस्थित रहे।