संवाददाता महेश कुमार फतेहपुर
असोथर फतेहपुर मटिहा गांव का रहने वाला संतोष लोधी बीस दिसंबर को पत्नी से 20 रुपए लेकर दुकान बीड़ी लेने गया था वहीं से लापता हों गया है संतोष लोधी उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र चंद्रपाल उर्फ बुद्धू लोधी गांजा पीने का आदी है गांव कि एक दूकान वीडी लेने गया था और फिर घर लौटकर नहीं आया पत्नी गीता ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा दिया है असोथर थाना क्षेत्र के गांव मटिहा निवासी गीता देवी गांव में आशा कार्यकर्ता है उनके पति शुक्रवार को शाम से लापता है
पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दिया है गांव के और कई अन्य संपर्की लोगों के मोबाइल नंबरों कि काल डिटेल निकालने का प्रयास जारी हैं और पुत्री हिमांशी का हाल बेहाल हैं थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि छान वीन की जा रही है। उधर 9 दिसंबर से सरकंडी के रहने वाले नव वर्षीय छात्र सचिन लापता है जिसका अभी तक सुराग नहीं लग पाया है