खखरेरु फतेहपुर नगर पंचायत में चल रहे बिजली के काम को बंद कर ठेकेदार फरार हो गया है। ठेकेदार की मनमानी से कहीं बिजली के तार जमीन पर पड़े हैं तो कहीं ठूंठ पोल खड़े हैं। जिससे नगर वासियों को असुविधा हो रही है। कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत हुई लेकिन ठेकेदार के कार्यशैली पर कोई असर नहीं हो रहा है। नगर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधारने के लिए पिछले एक साल पहले बिजली विभाग द्वारा दो नए फीडर बनाने व क्षमता के हिसाब से ट्रांसफार्मर बदलने और जर्जर तारों को बदलने के लिए टेंडर हुआ था। कुछ दिन बाद काम बड़ी तेजी से शुरू हुआ और जहां जरूरी था वहां काम भी नहीं किया गया। जहां पर काम किया गया उसे भी पूरा नहीं किया गया। जिससे नगर के कई वार्डों में जगह जगह तार जमीन पर खुले पड़े हैं जिससे तार खराब हो रही है। नई बस्तियों में बिजली पहुंचाने के लिए पोल तो गाड़ दिए गए लेकिन तार नहीं खींची गई है। जिससे लोगों का बिजली ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नगर वासियों का कहना है ठेकेदार ने जल्द काम नहीं शुरू किया तो जिलाधिकारी से मिल कर ठेकेदार की मनमानी की शिकायत की जाएगी।
पावर हाउस में फीडर के हिसाब से ट्रांसफार्मर आ चुके हैं। यदि ठेकेदार पोल वा तार का काम पूरा कर दे तो नगर की बिजली आपूर्ति सुधर जाए। वहीं फीडर 1 में कस्बा खखरेरू, लोहारपुर,जोधा नगर,कृष्णा नगर,चंद्रशेखर आजाद नगर व अहिल्याबाई होलकर नगर शामिल है। फीडर 2 में सरदार पटेल नगर,अंबेडकर नगर,पंडित दीन दयाल नगर शामिल हैं। इस सम्बन्ध में चेयरमैन ज्ञान चंद्र केशरवानी से बात करने पर बताया कि ठेकेदार के काम छोड़कर भागने की शिकायत मिली है। ठेकेदार की मनमानी की शिकायत जल्द ही एक्सियन बिजली विभाग से की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here