खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र के नगर पंचायत खखरेरु में भारतीय जनता पार्टी पि. मो. जिला उपाध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह प्रत्येक ने प्रत्येक माह की माह की भांति 15 तारीख को अपना बाजार स्थित कार्यालय में जनता दर्शन आयोजित किया जिसमें लगभग 382 लोगो की समस्याएं सुनी गई और हर सम्भव निस्तारण का प्रयास किया गया जन सेवक राजेश सिंह ने बताया कि विभागीय अधिकारियों से भी संपर्क कर आई हुई समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा इस अवसर पर कैप्टन राजेश द्विवेदी रीतू सिंह पटेल सोनू दरोगा भाई मंसूर अली दिब्या़ग शिवबालक रमेश सोनकर बसन्तलाल सुखदेवी सहित भारी संख्या में क्षेत्र वासी व नगर वासी मौजूद रहे