बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट का 12 व 13 नवंबर को बस्ती में होने वाले शैक्षिक संगोष्ठी एवं प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियां अंतिम चरण में है। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों, अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त, वित्त विहीन विद्यालयों, संस्कृत विद्यालयों तथा मदरसा में कार्यरत लगभग पांच हजार से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं के भाग लेने की उम्मीद एकजुट के जिला संयोजक अजय वर्मा ने जतायी है। बस्ती जिला कार्यकारिणी के बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन को अहमियत को समझते हुए अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने विशेष अवकाशों की स्वीकृत भी प्रदान कर दिया है तथा इस आशय का पत्र संबंधित जिले के प्रत्येक जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भी जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यह अधिवेशन दो दिवसीय और चार सत्रों होगा जिसमें प्रदेशभर से आए शिक्षक व शिक्षिकाए अपने विचार रखेंगे। माध्यमिक शिक्षा की दशा दिशा, शिक्षकों की विभिन्न समस्यायों एवं संगठन पर चर्चा परिचर्चा के साथ सभी शिक्षको की सहमति से प्रस्ताव पास करके माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया जायेगा।भारी संख्या अतिथियों के आगमन को देखते हुए उन्होंने जनपद के पदाधिकारियों को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां सौंपी है। प्रांतीय कोषाध्यक्ष विजेंद्र वर्मा तथा अटेवा के जिला संयोजक तौआब अली ने कहा कि यह दो दिवसीय संगोष्ठी फुटहिया स्थिति मधुकुंज लान में होगी।विभिन्न जनपदों से आए हुए अतिथियों कि सुविधाओं को देखते हुए उनके भोजन पानी तथा ठहरने की व्यवस्था भी वहीं पर कर दी गई है। भाग लेने वालों में हजारों शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना आनलाइन पंजीकरण करा चुके हैं।
शेष जिनका पंजीकरण अभी तक नहीं हो पाया है उनके लिए जगह जगह कांउटर लगायें गये है। अधिवेशन में शामिल होने होले शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रतिभाग प्रमाणपत्र कार्यक्रम स्थल पर उपलब्ध करा दिया जायेगा।बैठक में विजय नाथ तिवारी, कमलेश चौधरी, के .के. वर्मा,राकेश सिंह, वीरेन्द्र कुमार ,श्रवण गुप्ता, जयराम,अवलोक कुमार, सत्यप्रकाश , अनिरुद्ध वर्मा आदि लोग शामिल रहे। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से एकजुट के मीडिया प्रभारी नीरज वर्मा ने दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here