फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास चौराहे के समीप कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार युवक घायल हो गया घायल अवस्था मे उसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अलादादपुर गाँव निवासी जहीर का 40 वर्षीय पुत्र नसीम किसी काम से शहर आने के लिए पैदल घर से निकला था। कुछ दूर चलने के बाद बाइक चालक परचित मिल गया तो वह उसकी बाइक पर सवार हो गया। जब वह भिटौरा बाईपास चौराहे के समीप पहुंचा तभी कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर पीछे बैठा नसीम घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीयों ने सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।