फतेहपुर। जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव में पति पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। जिससे पति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मौहार गांव निवासी ठाकुर प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र रवि शराब पीने का आदी है। उसकी 22 वर्षीय पत्नी रेशमा ने शराब पीने से उसको मना किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके चलते रवि ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। पटना की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरन्त उसको इलाज के लिए गोपालगंज सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने हालत गम्भीर देख सरकारी एम्बुलेन्स से उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर युवक को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।