थाना क्षेत्र के निवासी मनीष कुमार निवास इंद्रानगर गली नंबर 6 खैर रोड थाना देहली गेट जनपद अलीगढ़ का रहने वाला हूं यह घटना रात के नौ बजे की है मेरे चाचा राजू उनके बेटे यानी कि मेरे भाई मेरे चचेरे भाई जतिन का जन्मदिन था तभी दबंग गुंडा किस्म के लड़के विनोद प्रजापति, महेश प्रजापति जो अपने दो साथियों के साथ जिनका नाम नहीं मालूम था उनके साथ मेरे चाचा के घर में घुस गए जहां डीजे पर नाच रही मेरी भाभी सुनीता और चचेरी बहन छाया नाच रहे थे तभी विनोद प्रजापति और महेश प्रजापति वहां जाकर नाचने लगे और उन दोनों के साथ बदतमीजी करने लगे मैं विनोद प्रजापति और महेश प्रजापति को उनके साथियों के साथ घर से जाने को कहा तो फिर वे लोग हमसे लड़ाई करने लगे और हमें गंदी गंदी गालियां देने लगे और वे लोग धारदार हथियार के साथ मेरे ऊपर प्रहार कर दिया जिससे मेरे दाएं कंधे पर गंभीर चोट आ गई और तेजी से खून निकलने लगा खून को देखकर वे लोग चले गए और जाते-जाते हमें जान से मारने की धमकी देगा बोला कि पुलिस में अगर कंप्लेंट किया तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे लेकिन हम लोग उनसे न डर कर पुलिस में कंप्लेन कर दिया और कार्यवाही करने को कहा।