एक ही रात में चौकी क्षेत्र में दो जगह पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ चौकी पुलिस को नहीं लग रहा कोई सुराग

✍️ विपिन कुमार पत्रकार

थरियांव/ फतेहपुर ज़िला के थाना थरियांव क्षेत्र के हसवा चौकी क्षेत्र में चोरों की है बल्ले बल्ले एक भी चोरी का खुलासा नहीं होने से चोरों का आतंक लगातार जारी अज्ञात चोर आए दिन दे रहे हैं चोरी की घटना को अंजाम आपका बता दें कि बीती रात को चौकी से चंद कदमों की दूरी पर पी एन सी प्लांट के सामने डब्ल्यू डी का प्लांट बना हुआ है वहीं से डीजे जनरेटर के बैटरी रखा हुआ समान अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए वही चौकी क्षेत्र के लतीफपुर निवासी राम नरेश पाल पुत्र प्रभु पाल के ट्यूबवेल के अंदर रखा हुआ स्टाटर अज्ञात चोरों ने किया पार एक सप्ताह पहले विद्यालय के रशोई घर से एक भरा गैस सिलेंडर और एक खाली सिलेंडर व एक बोरी चावल चोरी हो गया चोरी का खुलासा भी नहीं हुआ । दूसरी घटना की वारदात हो गई बीते दिनों में हसवा चौकी क्षेत्र में चार जगह हुई थी चोरी लाखों रुपए सहित ज़ेवर लेकर फरार हो गए अज्ञात चोर चोरी का खुलासा न होने से चोरों के हौसले बुलन्द है आपको बता दें की हसवा चौकी क्षेत्र के निकट सराय सईद खां पोस्ट बिलंदा में चोरों ने एक घर को बनाया अपना निशाना और चोरी की वारदात को दिया था अंजाम चोर चोरी करने में कामयाब रहे बिलंदा निवासी हीरालाल पुत्र शिवनाथ के घर से लाखों का माल पार कर दिया पीड़ित की पत्नी ननकी देवी w/o हीरालाल ने बताया की बीती रात को मैं और मेरी पुत्री मनोरमा , पुत्र दीपक, दिलीप घर के बाहर लेटे थे करीब 12 से 2 बजे के की घटना है सुबह जब पीड़ित की पुत्री ने मनोरमा (17) जैसे ही दरवाजा खोला तो दंग रह गई क्योंकि अज्ञात चोरों ने दरवाजा अंदर से कुंडी बंद कर रखी थी तभी घर के पीछे जाकर देखा तो बहुत बडा छेंद कटा हुआ देखा अन्दर से दो बक्से चोर निकाल ले गए थे खेतो में पड़े थे घर के पीछे सारा सामान बिखरा पाया गया जिसमे की पीड़ित की पत्नी ननकी देवी कहना है की नगद 3000 रुपए थे और एक हाफपेटी (चांदी), पायल (चांदी) , कानो की झुमकी(चांदी),एक गले का हार (सोने की), करीब एक लाख का माल चोरों ने पार कर दिया तभी घर के आस पड़ोस को जानकारी हुई तो सकड़ो लोग जमा हो गए पीड़ित चोरी की रात घर पे नही था वो बाहर रहकर मजदूरी का कार्य करतें है वही इससे चोरी से पहली रात में चोरों ने थाना क्षेत्र के मुसईपुर गांव में चोरों ने सो घरों को बनाया था अपना निशाना सुस्त पुलिस्लिंग के चलते थाना क्षेत्र में चोरों की बल्ले बल्ले हैं थाना थरियांव क्षेत्र दर्जनों चोरियां से ज्यादा का अभी तक कोई खुलासा नही हुआ है चोरी का खुलासा नही होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं और चोरी छीनैती जैसे घटना को लगातार दे रहे हैं अंजाम आपको बता दें कि बीती रात को मुसईपुर गांव में एक ही रात में दो घरों को बनाया अपना निशाना और दे दिया अंजाम लाखों रुपए का नगदी समेत जेवरात लेकर मौके से हुए फरार वही सियाराम के घर से एक से तीन बजे के बिच में घर के पीछे से छेंद काट कर चोर चोरी कर के मौके से हुए फरार पुलिस को नही मिल रहा कोई सुराग वही दिनदहाड़े तीन नक़ाब पोशाक चोर दिहुली मोड़ के पास महिला से साथ की लूट महिला का गले का हार और कानों के टप्स सहित पैसा छीनकर मौके से हुए फरार एक ही दिन में थाना क्षेत्र में दो जगह चोरों ने दी चोरी की वारदात पुलिस नही लगा पा रही कोई सुराग थाना थरियांव क्षेत्र में अज्ञात चोर लगातार दे रहे हैं अज्ञात चोर चोरी की वारदात ताबड़तोड़ चोरी के बाद भी नहीं हुआ एक भी चोरी का खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here