खागा (फतेहपुर)
कस्बा स्थित चौक चौराहा पर आज दोपहर एक बहुत बड़ा हादसा टल गया। कानपुर से खागा कस्बे आए सराफा व्यापारी की फीगो कार चौक चौराहे पर आते ही अचानक आग लग गई। जिसे आग लगते ही तो वहीं चालक व व्यापारी कूद कर जान बचाई कस्बे में आसपास के लोग एकत्र हो गए। और आग को कड़ी मशक्कत के बाद काबू कर लिया। और देखने वालों का तांता लग गया।
खागा कस्बे के चौक चौराहा में आज दिनांक 12 अप्रैल 2022 को समय लगभग 3 बजे कानपुर से खागा कस्बा की ओर जा रही UP 78DJ7280 फीगो कार में अचानक चलती गाड़ी में आग लग गयी। और गाड़ी में धुआं का गुब्बार निकलने लगा। जिससे चौराहे में धुआ ही धुआ छा गया। बताया जाता है कि कानपुर से खागा कस्बे मे अपने ननिहाल तथा व्यापार के काम से आए व्यापारी की फीगो कार में अचानक चलती गाड़ी में आग लग गयी और जैसे ही चौक चौराहे पर पहुंचते ही गाड़ी का इंजन धुआं छोड़ने लगा। तभी गाड़ी चालक ने गाड़ी को साइड में लगा कर नीचे उतर गया और आसपास के लोग देखते ही आग को बुझाने में जुट गये। और थोडी देर बाद कड़ी मशक्कत से आग को काबू कर लिया। जिससे एक वहां पर बड़ा हादसा टल गया। और देखने वालों का तांता लग गया।