ब्रेकिंग न्यूज़ विजयपुर
रिपोर्टर माधव निषाद
खागा तहसील खण्ड विकास विजयीपुर अन्तर्गत सूदनपुर मजरे भवनपुरा मे गाव मे स्थित पंचायत घर का आए दिन ताला लटकता नजर आ रहा है लोगो की माने तो कभी भी नहीं खुलता पंचायत भवनपंचायत भवन में लगा गंदगी का अंबारपंचायत भवन में नहीं है कोई उपकरणपंचायत भवन में लगे जंगलो में खिड़की भी नहीं लगीलाखों खर्च के बाद भी बदहाल स्थिति में है पंचायत भवनपूरा मामला विकास खण्ड विजयीपुर की सूदनपुर ग्राम पंचायत का।