,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर
असोथर फतेहपुर/थाना क्षेत्र में एक अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव निचली गंगा नहर में बह रहा था।ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचना दिया।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नहर से बाहर निकाला तो महिला के कपड़े से मिला एक छोटा झोला में आधार कार्ड और बैंक पास बुक से पहचान करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
असोथर थाना क्षेत्र के बुधरामऊ व बेसडी पुल के बीच निचली गंगा नहर में एक अज्ञात महिला का शव बह कर जा रहा था। नहर के आस पास खेत में काम कर रहे लोगों ने जब शव को देखा तो पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों के मदद से शव को बाहर निकालकर कपड़े की तलाशी लिया तो ब्लाउज में एक छोटा झोला मिला। जिसमें सद गुरु नेत्र अस्पताल चित्रकूट लिखा था।
झोले के अंदर एक बैंक पास बुक और आधार कार्ड बरामद होने पर महिला के शव का शिनाख्त चंद्रवती 80 वर्ष के रूप हुई।पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान शव मिलने की खबर पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।
थाना प्रभारी विनोद मौर्या ने बताया कि निचली गंगा नहर में एक महिला का शव मिला है।महिला शरीर पर पहने कपड़े में एक छोटा झोला के अंदर आधार कार्ड और बैंक पासबुक से पहचान हो गई है।मृतक महिला के पति चंद्रिका निवासी हिराई खेड़ा नामामऊ, मौहर ने थाना बकेवर में 5 फरवरी को तहरीर दिया था कि उसकी 80 वर्षीय चंद्रवती जो कि मानसिक रूप से बीमार है और बाएं पैर से विकलांग भी है।
4 फरवरी की रात 12 बजे घर से गायब हो गई है।इस मामले में बकेवर थाना में महिला का गुमशुदगी दर्ज है।महिला के परिजनों को सूचना भेज दिया गया है।