फतेहपुर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने विकास खंड तेलियानी के ग्राम पंचायत चखेड़ी में नवनिर्मित ग्राम सचिवालय में जिला योजना/राज्य वित्त/15वा वित्त/मनरेगा योजना से इंटरलॉकिंग, बाउंड्रीवाल, शौचालय, मिशन कक्ष, विविध कक्ष, सभा कक्ष, ग्राम रोजगार सेवक कक्ष, ग्राम प्रधान कक्ष, सचिव कक्ष, पंचायत सहायक कक्ष आदि को देखा और कहा कि फिनिसिंग का जो कार्य शेष है, को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश संबंधित को दिए । ग्राम सचिवालय में तैनात रोजगार सेवक रावेंद्र द्वारा समय से न आने एवं ग्राम सचिव अतुल श्रीवास्तव के द्वारा कम्प्यूटर में कार्य नहीं कर पाने और कार्य में शिथिलता पाए जाने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधित को दिए । ग्राम सचिवालय में सम्पादित होने वाले कार्यों की जांच की और शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की मौके पर जांच करवाई जिसका निस्तारण सही पाया गया। उन्होने कहा कि ग्राम सभा के विकास कार्यों व शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं संबंधी बुकलेट तैयार करे और ग्राम सचिव की ड्यूटी का रोस्टर बनाने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष मनरेगा व पंचायती राज विभाग से आवंटित बजट के सापेक्ष कराए गए विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन कर मय फोटो के रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए। उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना और ससमय नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश संबंधितों को दिए। ग्राम में मच्छर रोधी दवा, चूना का छिड़काव फौरी तौर पर कराने के निर्देश दिए। ग्राम सभा के खेल मैदान में अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर संबन्धित को निर्देशित किया कि जांच कराए और यदि अतिक्रमण है तो तत्काल खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराए । उन्होंने ग्राम सचिवालय में पीपल का पौध रोपित किया। ग्राम में बनाए गए अमृत सरोवर के निरीक्षण के दौरान बनाए गए पक्के घाट, पानी के लिए आउटलेट, इनलेट को देखा और कहा कि आउटलेट, इनलेट की सफाई जल्द से जल्द करा ली जाय। अमृत सरोवर के किनारे लगे हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता को परखा। अमृत सरोवर के किनारे लगाए गए पौधो में ट्री गार्ड लगवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा अशोक कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री उपेन्द्र राज सिंह, खंड विकास अधिकारी तेलियानी राहुल मिश्रा, ग्राम सचिव अतुल श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान धर्मराज सैनी सहित संबंधित अधिकारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।