खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रक्षपालपुर के पास बाइक सवार की टक्कर से ठेलिया वाला घायल हो गया है जिसे इलाज हेतु भेजवाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम लगभग 8.30 बजे संदीप गुप्ता निवासी दरियामऊ जो चाट की दुकान ठेलिया में रखकर लगाता है वह रक्षपालपुर से अपने घर वापस जा रहा था तभी अचानक सामने से तेज रफ्तार आ रही अनियंत्रित पल्सर बाइक सवार ने रक्षपालपुर और दरियामऊ गांव के बीच में जोरदार टक्कर मार दी जिससे संदीप गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु भेजा गया है इस संबन्ध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि सूचना पर मौके पर जाकर घायल संदीप गुप्ता को इलाज हेतु एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरू
भेजवाया गया है और क्षतिग्रस्त पल्सर ब्लैक कलर की बाइक जो मौके पर मिली है उसे कब्जे में ले लिया गया है।