रिपोर्ट – आफताब आलम
रामनगर बाराबंकी ।
यूनियन इण्टर कॉलेज रामनगर में दैनिक समाचार अमृत विचार के द्वारा वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण किया गया जिसमे मुख्य रूप से रामनगर चेयरमेन श्री राम शरण पाठक, ब्लॉक प्रमुख श्री संजय तिवारी, एस डी एम श्री पवन कुमार, विकास खंड अधिकारी रामनगर, शाहजादा, प्रधानाचार्य यूनियन इण्टर कॉलेज रामनगर, बाराबंकी ब्यूरो चीफ अमृत विचार, विवेक शुक्ला, विशाल अवस्थी, आफताब आलम, अशोक सिंह, निरंकार त्रिवेदी एवं बहुत सारे पत्रकार साथी मौजूद रहे ।
रामनगर चेयरमेन श्री राम शरण पाठक ने अमृत विचार की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में पौधों का लगाना बहुत ज़रूरी है इस तरह की प्रचंड गर्मी का कारण पौधों की कमी है
अमृत विचार के द्वारा अतिथियों को पौधा भेंट करके कार्यक्रम का समापन किया गया ।