*
आज दिनांक 22/12/2023 को जीवनदान चम्पहा बाजार पश्चिम शरीरा रोड पर किया गया निरीक्षण के समय जीवन दान अस्पताल में कोई मौजूद नहीं मिला अस्पताल में ताला बंद कर संचालक सुनील कुमार व समस्त स्टाफ फरार चल रहे हैं वहीं पर मौके पर पहुंचे नोडल अधिकारी व समस्त टीम ने शटर के दूसरे कुंडी पर ताला मार कर सील कर दिया गया है नोडल अधिकारी और समस्त कर्मचारी से बात करने में जानकारी हुई की संचालक के खिलाफ और सर्जन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आशा के ऊपर भी जांच बैठाई जाएगी जांच में जैसे पूरी पुष्टि होगी वैसे ही अस्पताल संचालक वी सजन के खिलाफ कड़ी सी कड़ी कार्रवाई की जाएगी
अब बौली निवासी भोरे लाल पाल
और गांव की जनता का कहना है कि पत्नी सरोज देवी पाल को सीएमओ मंझनपुर न्याय देंगे और अस्पताल के संचालक को नोटिस देकर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं