मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ईद मिलादुन्न का कार्यक्रम शांति पूर्ण तरीके से मनाया गया ल्य
बस्ती। ग्राम सभा के प्रधान श्री राम प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम सभा के मुस्लिम भाइयों ने बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालकर भाईचारे का परिचय देते हुए सभी से मुलाकात करते हुए इस पर्व को मनाया। कोई भी पर्व हमें उसे धर्म के प्रति समर्पित रहने का, मजबूत बनने का एक साधन होता है। आपसी संबंधों को और मजबूत बनाता है। सुशील सिंह ने कहा कि हमारे ग्राम सभा में बिना किसी भेद भाव के हर कोई एक दूसरे के त्यौहार में शामिल होता है और हर्षोल्लास के साथ उसे मानता है। हमारे यहां तो कुछ मुस्लिम भाई तो हम लोगो की होली में भी शिरकत करते हैं। आपसी हिंदू मुस्लिम भाईचारे, प्रेम का एक उदाहरण इंदौली ग्राम सभा प्रस्तुत करता है । यह जुलूस ग्राम सभाइंदौली से होते हुए पडरी , गौहनिया नेपाल से होते हुए अंत में इंडोली मस्जिद पर आकर समाप्त हुआ। इस जुलूस में शिरकत करने वालों में मोहम्मद मकबूल, नीवर, अख्तर राजा, हजरत अली , हसनैन , शब्बीर,मोहम्मद रजा ,हमीद रजा,वसीम, अकरम, मोहम्मद अली, तूफानी ,मंजूर अली, हैदर , खहर, नियाज अली, कुर्बान अली, बरकत अली, फरियाद आदि सम्मिलित रहे।