नाबालिग युवक को जान से मारने का प्रयास करने मे हुए नाकाम घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस घटना का लिया जायजा घायल युवक को एंबुलेंस से घायल अवस्था में इलाज के लिए भेजा दर्ज हुआ मुकदमा
खागा/फतेहपुर
✍खागा कोतवाली क्षेत्र की मंझिलगांव चौकी अंतर्गत संसारपुर मजरे चक कटोघन गांव निवासी बिट्टन देवी पत्नी देव शरन पासवान का पुत्र मिथिलेश उम्र 16 वर्ष समय लगभग 9:00 बजे शाम को ग्राम सुकुरू पुर रामचरित्र मानस भंडारे की दावत में गया हुआ था जहां पर अहरिन पर मजरे कटोघन के रहने वाले राहुल पुत्र मनोज व उनके तीन अज्ञात साथियों ने गांव के किनारे बने तालाब पर जान से मारने की नियत से जानलेवा प्रहार कर लाठी डंडे वा लात घूसे से बुरी तरह घायल कर युवक को घायल अवस्था में छोड़ मौके से फरार हो गए वहीं घायल अवस्था में युवक की आवाज सुन ग्रामीणों ने फोन कर परिजनों को सूचित किया जहां पर परिजनों ने घटना स्थल पहुँच थाना कोतवाली को सूचना अवगत कराइए जिस पर घटनास्थल मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह व साथी हमराही पुलिस के साथ घायल युवक को घायल अवस्था में लेकर हरदो सी एस सी भर्ती कराया घायल युवक की हालत चिंताजनक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर उसका इलाज चल रहा है वहीं परिजनों की लिखित तहरीर पर राहुल पुत्र मनोज व उनके तीन अज्ञात साथियों के नाम संदिग्ध परिस्थितियों में दोषी जनों के विरुद्ध संगीन धाराओं पर अपराध संख्या 0113/22 धारा 323,504,506के तहद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी जिस पर अभोयुक्त पंजीकृत दोसीजन पुलिस की गिरफ्त से दूर है,।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here