खखरेरू फतेहपुर ,थाना क्षेत्र के भीमपुर चौराहा के पास पिकप चालक ने खड़ी बाइक व बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया जहां पर बाइक सवार सहित अन्य दो युवक भी खड़े हुए थे प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमपुर चौराहे पर बाइक सवार व उसके रिस्तेदार बाइक के पास खड़े थे कि अचानक धाता की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप UP13M9706 ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक के पास खड़े बाइक सवार जो कि किशनपुर का रहने वाला था जिसके साथ में एक12वर्ष का बालक व उसका रिश्तेदार दद्दू मिश्त्री जो कि भीमपुर का रहने वाला बताया जा रहा है तथा इन्हीं लोग के साथ पिकअप चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया एवं घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने धाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया है जहां पर डाक्टरों ने घायलों की गम्भीर स्थित को देखते हुए जिला अस्पताल कौशाम्बी के लिए रेफर कर दिया है इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकिशोर से बात करने पर बताया कि पिकअप बरामद कर लिया गया है जब घायल ब्यक्ति दवा करा कर वापस आ जायेंगे तभी अग्रिम कार्यवाही हो सकेगी