बता दें कि पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी दुगेश दीप के पर्यवेक्षण में पुलिस और साइबर सेल की टीमों के संयुक्त प्रयास से 140 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 36 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से इन मोबाइलों को ट्रैक कर फतेहपुर और आसपास के जिलों से अलग-अलग कंपनियों के फोन बरामद किए हैं। बरामद हुए मोबाइलों को रिजर्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में उनके वास्तविक मालिकों को पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में सौंप दिया गया। जब लोगों को अपने गुमशुदा फोन वापस मिले, तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। लोगों ने पुलिस अधीक्षक का आभार जताया। फोन वापस मिलने से किसी का जरूरी डाटा सुरक्षित मिल गया तो किसी की यादें फोन के साथ लौट आईं। फोन वापस पाने वाले एक युवक ने बताया कि मुझे लगा था कि फोन अब कभी नहीं मिलेगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने मोबाइल का IMEI नंबर सुरक्षित रखें, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति में ट्रैकिंग में आसानी हो। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here