चार विधानसभाओं से विधायकों की सीट कंफर्म, बिंदकी व जहानाबाद की सीटें फंसा
फतेहपुर। विधानसभा सींटो से जनपद के दावेदारों की बड़ी फ़ौज के बीच अटकलों के बाज़ार को भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने विराम देते हुए सदर, हुसैनगंज, अयाह शाह व खागा विधानसभा से विधायको पर भरोसा जताते हुए उनके टिकट कंफर्म कर दिए। भाजपा की ओर से जारी की गई सूची में जनपद के चार विधायकों के टिकट की दावेदारी को मानते हुए 2022 के विधानसभा चुनाव में उन पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर से जीत के लिए चुनाव मैदान में भेज दिया गया है। सदर विधानसभा से जहां सीटिंग विधायक विक्रम सिंह दो बार के विधायक हैं खागा विधानसभा से कृष्णा पासवान लगातार तीन बार विधायक हैं। अयाह शाह से विकास गुप्ता दूसरी बार मैदान में है, जबकि हुसैनगंज विधानसभा से राज्यमंत्री राणवेंद्र प्रताप उर्फ धुन्नी सिंह को भी प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की जारी की गई लिस्ट से जहां अफवाहों के बाजार और अटकलों पर विराम लगा है, वहीं सीटिंग विधायकों में भी जान फूंकने का काम किया है। सीटिंग विधायको के टिकट कंफर्म होते ही भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर देखने को मिली। समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए खुशी का इज़हार किया।
रिपोर्ट – धीरेंद्र कुमार जर्नलिस्ट