रायबरेली-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंचशील महाविद्यालय के पास लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने अनियंत्रित होकर कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार बालक सुलेमान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चीख पुकार मच गई।
कार व पिकअप के बीच हुई भीषण टक्कर में कार सवार चार वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि अन्य सात गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने के चलते सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्रयागराज के बांस गिरी दरिया पल्ली, हंडिया निवासी सालेहा, उतराव निवासी मेराज, उनकी पत्नी हबीबा, चार वर्षीय पुत्र सुलेमान, निजाम, उस्मान, नौशाद, झूंसी निवासी बुसरा शुक्रवार की सुबह कार से लेकर लखनऊ जा रहे थे।
कार सवार मासूम की मौत
रायबरेली-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंचशील महाविद्यालय के पास लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने अनियंत्रित होकर उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार बालक सुलेमान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चीख पुकार मच गई।
पिकअप चालक फरार
शोर सुन आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोगों ने सभी घायलों को कार से निकाला और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके फरार हो गया। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। चिकित्सक लईक अहमद ने बताया कि सुलेमान को मृत अवस्था में लाया गया था। अन्य सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हालत नाजुक होने के चलते जिला अस्पताल किया गया है।
सूचना पर जगतपुर व ऊंचाहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष जगतपुर बबिता पटेल का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पिकअप चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।