संवाददाता महेश कुमार असोथर फतेहपुर
फतेहपुर असोथर थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गंभीर धाराओं के 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है अशोथर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त करने को लेकर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने अपनी कमर कसते हुए लगातार SP के निर्देश पर अभियान चला रहे हैं जिससे क्षेत्र में अपराधी डरे हुवे हैं और आपराधिक घटनाएं कम हो गयी हैं थाना प्रभारी विनोद मौर्य ने बताया कि तीन वंचितों की गिरफ्तारी की गई है जिसमें भिखारी लाल गुप्ता,बचोले उर्फ बचोली और सविता देवी पत्नी कुल्लू जिन पर सीजीएम कोर्ट में 325/504/506/323 के तहत वाद पंजीकृत है जिसमें कोर्ट के आदेश पर अशोथर पुलिस ने कड़ी मसक्कत कर कंसापुर मजरे सरकंडी गांव में घेरा बंदी कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया