पत्रकारों पर रंगदारी का झूठा मुकदमा दर्ज कराने पर हाईकोर्ट इलाहाबाद ने मुकदमा वादी एवं विवेचक को किया तलब,
षड्यंत्र रचकर रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराने वाले जिला मुरादाबाद थाना भगतपुर क्षेत्र के ग्राम उदावाला निवासी ग्राम प्रधान पति राजीव को किया
संपादक से दिली रंजिश रखने वाले एवं मिथ्या साक्ष्यों के साथ चार्जशीट दाखिल करने मुक़दमा विवेचक उप निरीक्षक विनेश को किया तलब,मुकदमा वादी एवं विवेचक को नोटिस भेजकर किया तलब एवं मांगा स्पष्टीकरण,
कलम की चोट के संपादक फारूक अहमद एवं सह संपादक प्रिंस कुमार के विरूद्ध थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद में दर्ज कराया था फर्जी मुकदमा,