जल्द ही ऑर्थो डॉक्टर की तैनाती कर चालू की जाएगी इमरजेंसी।

फतेहपुर..जिले के हसवा विकास खंड के रामपुर थरियांव कस्बे में समाजवादी सरकार में बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व्यवस्था के अभाव में क्षेत्र के बीमार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। निर्माण के पश्चात ही देश में महामारी फैलने के उपरांत कोविड केंद्र बना दिया। जिससे कोरोना कल में लोगों के लिए वरदान साबित हुआ। कोरोना कल के चलते लगभग दो वर्षों से अस्पताल उपेक्षा का शिकार रहा था। बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ .अनुपम कुमार की अगुवाई में अस्पताल का संचालन प्रारंभ किया गया। इस मौके पर सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार, डॉ . के .के . सिंह, डॉ कुमार आनंद, शिव प्रताप सिंह फार्मासिस्ट, डॉ . प्रीति शिखा, स्टाफ नर्स नीलू सिंह रोम सिंह, वर्ल्ड बाय अमित कुमार, दी उमा मौर्य, अकाउंट मैनेजर सतीश विश्वकर्मा, हेल्थ सुपरवाइजर देवनारायण सहित ग्राम प्रधान रामपुर थरियाव अनूप सिंह क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति गणेश प्रसाद उर्फ दादा, समाजसेवी नवीन दीक्षित दो दर्जन ग्रामीण एकत्रित रहे।

45 करोड़ की लागत से तैयार हुआ 30 बेड का अस्पताल।

अस्पताल के संचालन के लिए सुबह से ही अस्पताल को रंग रोगन कर सुंदर गुब्बारों से सजाया गया था। वही क्षेत्री लोगों में अस्पताल संचालक को लेकर खुशियां व्याप्त रहे। सन 2018 मे लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 30 बेड का अस्पताल स्थापित किया गया था। वर्तमान ग्राम प्रधान मोतीलाल यादव व जिला पंचायत सदस्य अनूप सिंह के सौजन से लोगों को बेहतर चिकित्सी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अथक प्रयास किए गए थे। राकेश तिवारी ने भी जमीन दिलाकर अहम भूमिका अदा की थी।

इमरजेंसी सुविधा जल्द होगी उपलब्ध – डॉ अनुपम

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ.अनुपम ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीएमओ साहब से माँग की और डॉक्टर उपलब्ध हो जाने से नेशनल हाईवे में होने वाले एक्सीडेंटल को इमरजेंसी सुविधा लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी। क्षेत्रीय लोगों से अपील है कि अब इलाज के लिए जिला अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक लोगों को बेहतर इलाज के लिए प्रबंध किए जाएंगे।

निर्माणाधीन कोविड अस्पताल की कमियों पर भड़के सीएमओ, भुगतान रोकने के लिए आदेश।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन पर आए सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया। जहां पर भर्ती महिला गर्भवतीको फल भी वितरित किए।नेशनल हाईवे में संचालित अस्पताल को लेकर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। तो अस्पताल केंद्र में ही 20 बेड के निर्माणाधीन वार्ड का भी निरीक्षण किया का भी निरीक्षण किया।जहां पर कमियों को लेकर भुगतान संबंधित ठेकेदार को नोटिस देने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here