चांदपुर थाना क्षेत्र के मेढ़ापाटी गांव में बीती रात कच्ची छत गिरने से एक परिवार दब गया। जिन्हे ग्रामीणों ने किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बता दें कि मेढ़ापाटी गांव में कच्चे मकान के अंदर सरोज देवी पत्नी रामऔतार व उनकी चारों बेटियां प्रतिभा पाल, प्रभा पाल, स्वाती, साक्षी सो रही थी।अचानक आधी रात को कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर गयी जिसमे माँ व चार बेटियां दब गई। आवाज सुनकर बाहर सो रहे रामऔतार ने परिवार को दबे देखा तो आवाज लगाकर ग्रामीणों को बुलाया। जिसके बाद लोगों की मदद से महिला व चारों बेटियों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया। प्रथम उपचार के बाद सभी की हालत सामान्य होने पर डॉक्टर ने उन्हें घर भेजकर आराम की सलाह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here