असोथर संवाददाता महेश कुमार
असोथर/फतेहपुर
नगर पंचायत में पुलिस सुस्त हो गई है और इन दिनों चोर चुस्त हो गए हैं। आए दिन चोर घरों और दुकानों के ताले तोड़ दे रहे हैं।
शुक्रवार की रात नगर पंचायत के नई बाजार वार्ड नं 2 मोहल्ले में स्थित एक घर के छत के रास्ते नीचे उतर कर कमरे से चाभी लेकर चोरों ने तीन कमरो में रखा संदूक, अलमारी खोलकर लाखों के जेवर नगदी चुराकर चंपत हो गए हैं।
बताया गया है कि जिस घर में चोरी हुई है उसका गृह स्वामी जगत पाल अपने परिवार के साथ घर में करीब 12 बजे के पास सो गए थे चोर छत के रास्ते नीचे गए जहां घर के लोग सो रहे थे वहीं मेज पर अन्य कमरों के ताले की चाभी रखी थी जिसे खोलकर चोरों ने चांदी की 250ग्राम की पायल , चांदी की 100ग्राम की पायल और सोने का दस ग्राम का लाकेट वा एक सोने की अंगूठी वही जगतपाल घर में ही विसातखाना की दुकान चलाता है जिसका हफ्तेभर की बिक्री का रुपया लगभग 70 हजार रूपए रखा था चोर 70 हजार रुपए ले गए जब शनिवार सुबह सो कर उठे तो कमरे सारा सामान फैला था जिसे देखकर आवक रह गए चोरी की खबर मिलते ही कस्बा प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच-पड़ताल में जुट गए हैं।
बता दे कि इन घटनाओं से ऐसा प्रतीत हो रहा है कहीं ना कहीं चोरी की घटना को अंजाम देकर अपने चुस्ती को प्रदर्शित कर रहे हैं।
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री समझ रही है। अभी पिछले आठ महीने पहले ही मुख्य मार्ग के सरायखालिस गांव में सूने घर पर चोरों ने हाथ साफ किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here