• ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से रोजगार सेवक लगा रहा मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी
  • 185 मनरेगा मजदूरों आनलाइन मस्टर रोल पर लग रही 182 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी
  • मीडिया को मनरेगा कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का कोई अधिकार नहीं – सुधीर सिंह सचिव

गौर / बस्ती– विकासखण्ड गौर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत किशुनपुर में चल रहे मनरेगा फर्जीवाड़ा का खुलासा ग्रामीणों ने किया है । रोजगार सेवक राकेश कुमार ग्राम प्रधान अमीना खातून के सह पर फर्जी आनलाइन मस्टर रोल जारी किया है । फर्जी आनलाइन मस्टर रोल जारी करके सरकारी धन का बंदरबांट करने की तैयारी में जुटे हैं ।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत किशुनपुर में रोजगार सेवक राकेश कुमार द्वारा 185 मनरेगा मजदूरों का आनलाइन मस्टर रोल जारी किया गया है । आनलाइन जारी मस्टर रोल में 185 मनरेगा मजदूरों के स्थान 182 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है । प्रथम कार्य इन्टरलांकिंग रोड से राजमन यादव के खेत तक चकबन्ध निर्माण कार्य एवं दूसरा कार्य आशा राम के खेत से नहर तक चकबन्ध निर्माण कार्य का आनलाइन मस्टर रोल जारी है और दो प्रधानमंत्री आवास की मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लग रही है । मीडिया के धरातलीय निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान अमीना खातून , सचिव सुधीर सिंह और रोजगार सेवक राकेश के काले कारनामों का खुलासा किया और बताया कि वर्तमान समय में ग्राम पंचायत किशुनपुर में कोई मनरेगा कार्य नही चल रहा है । इंटरलांकिग से राजमन यादव के खेत से नहर तक एक मिट्टी का रास्ता गया है उस सड़क की ट्रैक्टर से जुताई बरसात में ग्राम प्रधान द्वारा कराई गई थी उसी सड़क को दो भागों में बांटकर आनलाइन मस्टर रोल जारी है । ट्रैक्टर से जुताई की गई सड़क पर मनरेगा मजदूरों को खड़ा करके फर्जी हाजिरी रोजगार सेवक राकेश कुमार द्वारा लगाई जा रही है । इस सम्बंध में रोजगार सेवक राकेश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन 30 – 40 मनरेगा मजदूर दोनों साइड पर कार्य कर रहे हैं लेकिन आज साइड पर कोई मनरेगा मजदूर कार्य नही कर रहे हैं एवं ग्राम प्रधान अमीना खातून का फोन स्वीच ऑफ मिला । सचिव सुधीर सिंह ने फोन के माध्यम से मीडिया टीम से कहा कि मीडिया यह नही पूछ सकती कि सचिव ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्य को देखने गया है कि नही ।और न ही मीडिया मनरेगा कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकता है । दोनों साइडों पर कार्य कर रहे सभी मनरेगा मजदूर कहीं गये होंगे फिर आ जायेंगे । मनरेगा मजदूरों का साइडों से गायब रहना आम बात है तथा तकनीकी सहायक ( टी ए / जेई ) अशोक कुमार उपाध्याय ने कहा कि अभी साइड पर जा नही पाया हूं कल जा कर साइड की जांच करके अन्य जानकारी दूंगा । उक्त प्रकरण में मीडिया टीम ने खण्ड विकास अधिकारी गौर के सीयूजी नंबर पर सम्पर्क किया तो खण्ड विकास अधिकारी गौर ने कहा कि मीडिया को किसी कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त करने का पूरा अधिकार है यदि सचिव सुधीर सिंह ने यदि मीडिया के कार्य क्षेत्र के बारे में कोई टिप्पणी किया है तो यह गलत है । किशुनपुर ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों की जांचकर कार्रवाई करता हूं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here