मौर्य ध्वज एक्सप्रेस फतेहपुर
संवाददाता सुशील कुमार
जनपद फतेहपुर खागा तहसील अन्तर्गत विजयीपुर विकासखंड के पहाडपुर मे बन रही पानी टंकी गुणवक्ता विहीन हुआ निर्माण
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां उडा रहे कर्मचारी व ठेकेदार
,सरकार की योजना पर पानी फिरता दिखाई दे रहा विजयीपुर विकासखंड के पहाडपुर पानी टंकी मे
ग्राम प्रधान ने गलत तरीक़े से बन रही पानी टंकी का किया विरोध ग्राम वासियों ने जिम्मेदारों पर घटिया समाग्री उपयोग करने का लगाया आरोप।ग्राम वासियों के अनुसार जिम्मेदारो ने पानी टंकी मे उपयोग होने वाली कई समाग्री बेच ली गई है*