दीपक कुमार मिश्रा
सिरौली गौसपुर अंतर्गत पीठापुर राजू वर्मा पुत्र स्व0 राजाकिशोर वर्मा निवासी ग्राम पीठापुर है जो की अपनी निजी मार्किट स्थित खोर मोड़ तहसील सिरौली गौसपुर के पास सपरिवार निवास करता है बीती रात में सुबह करीब 3:30 सें 04:00 बजे के माध्य कुछ अज्ञात शातिर चोरो द्वारा भैस व बछड़ा सहित पिकअप सें लाद ले गये शोर गुल सुनकर राजू जगा तब तक चोर भैंस व बछडा लाद कर पिकप सें फरार हो गये आस पास के लोगो द्वारा पिकप का पीछा किया गया जो कि सिरौली गौसपुर अस्पताल तक दिखाई दिया जब दुर्गा मंदिर पर लगे कैमरे में देखा गया गाड़ी जाती हुई अब देखना यह कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है